जनता दरबार में दो मामला हुआ निष्पादित
जनता दरबार में दो मामला हुआ निष्पादित

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी निशांत कुमार एवं थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। जहां थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए फरियादियों के जमीन संबंधित दो मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति के द्वारा किया गया। इस संदर्भ में अंचलाधिकारी निशांत कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधित मामलों का निष्पादन के लिए थाना परिसर में जनता दरबार लगाया जाता है। जहां जमीन संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान की जाती है। तेतरहट और महिसोना गांव से आए दो मामलों का निष्पादन किया गया वहीं जटिल मामलों को देखते हुए लोगों को ऊपरी अदालत में जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।