Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsOpen Meat Sale Near Traffic Post Causes Public Disturbance in Lakhisarai

शहीद द्वार किउल नदी किनारे खुले में काटे जा रहे जानवर, शहरवासी परेशान

शहीद द्वार किउल नदी किनारे खुले में काटे जा रहे जानवर, शहरवासी परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
शहीद द्वार किउल नदी किनारे खुले में काटे जा रहे जानवर, शहरवासी परेशान

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहीद द्वार के पास यातायात पोस्ट के पीछे कुछ लोगों के द्वारा रविवार को मंडी लगाकर जानवर का मीट बेचा जाता है। जिससे सडक पर गुजरने वाले लोगों व यातायात पोस्अ पर कार्य कर रहे पुलिस कर्मीयों को परेशानी हो रही है। जिसकेा लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से इसय पर पहल करते हुए नदी के किनारे या अन्य जगह सभी को व्यवस्था कराने की मांग किया। पहले तो वहां गंदगी थी जिस कारण भीउ वहा कम रहती थी लेकिन मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर बिछाए गए मिटटी व सफाई के कारण साफ दिखता हैं मीट देख कर कई महिलाओं व यात्री को उल्टी व दस्त हो जाती है। रेलवे पुल के नीचे किऊल नदी के किनारे जहाँ कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किऊल नदी पर बनने वाले आरसीसी पुल के शिलान्यास किया गया था। खुले में मास की बिक्री हो रही है। वो भी तब प्रसाशन के द्वारा मांस मछली बिक्री के एक स्थान निर्धारित किये हुए है। लखीसराय रेलवे पुल के नीच जहाँ हर रविवार को मीट की खुले में बिक्री होती है उस रास्ते रोजाना हजारों की संख्या में राहगीर आते जाते है। जिसे उस रास्ते से या फिर पुल से गुजरने वाले लोगो को आंखे बंद कर गुजरना पड़ता है। इस लेकर कई लोगो में प्रसाशन से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। नप पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता हैं। रविवार को कार्यालय में अवकाश रहता हैं। दूसरे दिन वहां कोई नजर नही आते है। जल्द ही उसके खिलाफ कारवाई की तैयारी किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें