Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsNirankari Satsang Celebrated with Joy in Kajra District

निरंकारी सत्संग में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

निरंकारी सत्संग में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु निरंकारी सत्संग में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on
निरंकारी सत्संग में काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

कजरा। हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी जिले के कजरा स्थित निरंकारी सत्संग भवन में हर्षोल्लास के साथ निरंकारी सत्संग मनाया गया। सत्संग में सूर्यगढ़ा प्रखंड के विभिन्न गांव आदुपुर,रतनपुर, सैदपुरा, महसोनी,पीरी बाजार एवं कजरा बाजार के दर्जनों निरंकारी भाई बहन सम्मिलित होकर अपनी उपस्थित दर्ज करते हुए सद्गुरु माता सुदीक्षा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उपस्थित भाई बहनों ने गीत,भजन व निरंकारी वचनों का चर्चा करते हुए सद्गुरु माता सुदीक्षा जी से खुद व संसार की खुशियों की याचना की। उक्त आश्य की जानकारी देते हुए कजरा ब्रांच के मुखी महात्मा त्रिलोकी साव ने बताया कि एक जनवरी को खेमतरनी स्थान,तीन जनवरी को महसोनी एवं सात जनवरी को महेशपुर में लंगर के साथ खुला सत्संग का आयोजन किया जाएगा। वहीं पूर्व निर्धारित समयानुसार दो जनवरी को खर्रा,चार जनवरी को सैदपुरा,पांच जनवरी को कजरा एवं छः जनवरी को आदुपुर में साप्ताहिक निरंकारी सत्संग आयोजित की जाएगी। गुरु गद्दी पर राजो साव विराजमान रहे। मंच संचालन परशुराम के द्वारा किया गया। मौके पर विकास जी, गाढो चौधरी, ममता जी, किरण जी, रीना जी, सुनीता जी, फुलन जी सहित दर्जनों निरंकारी भाई बहन उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें