Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsNaxal Prisoner in Critical Condition Referred to PMCH for Better Treatment

जेल में बंद नक्सली गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

जेल में बंद नक्सली गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 21 Jan 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
जेल में बंद नक्सली गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में पिछले दो दिन से इलाजरत विचाराधीन नक्सली कैदी को सोमवार को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ हरदीप बगेरिया ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के हदहदिया गांव निवासी रामेश्वर कोड़ा के पुत्र छोटेलाल कोर उर्फ माधो कोड़ा को जेल प्रशासन ने दो दिन पूर्व इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। वहीं जेल प्रशासन की माने तो विचाराधीन नक्सली कैदी पूर्व से ही काफी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। टीबी बीमारी से भी पीड़ित कैदी किसी कारण बस नियमित दवा सेवन भी कर पाया था। वहीं जेल प्रशासन ने चिकित्सक परामर्श पर जांच कराया तो उनके लीवर व किडनी में गंभीर संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सक परामर्श के बाद कड़ी सुरक्षा में 102 एंबुलेंस से नक्सली कैदी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। स्वास्थ्य सूत्रों की माने तो बीमार कैदी की स्थिति काफी गंभीर है। सुधार के बारे में बहुत कुछ कहा नहीं जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें