Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLions Club Organizes Free Health Camp in Lakhisarai for Diabetes and Eye Diseases

लायंस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

लायंस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 16 Feb 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
लायंस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए रविवार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर क्लब के लायंस फाउंडेशन हॉल, चितरंजन रोड में आयोजित किया गया। जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नेत्र रोगों की जांच की गई। विशेष शिविर में मधुमेह क्लिनिक और आई क्लिनिक के माध्यम से 250 से अधिक लोगों की निःशुल्क जांच की गई। अनुभवी डॉक्टर की टीम ने मरीज का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और नेत्र जांच किया। डॉ कंचन ने आवश्यक परामर्श भी दिया। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरण लायन सदस्य प्रेमचंद कुमार के सहयोग से की गईं। लायंस क्लब अध्यक्ष संजीव स्नेही ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोग को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर क्लब के चार्टर मेम्बर लायन राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, लायन रंजन स्नेही और शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। लायंस क्लब समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में हमेशा अग्रसर रहेगा और आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन करता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें