Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Teetarhat Market to be Cleared of Encroachments for Better Traffic Flow

तेतरहाट बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त, दुकानदारों को मिला अल्टीमेटम

तेतरहाट बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त, दुकानदारों को मिला अल्टीमेटम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 27 April 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
तेतरहाट बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त, दुकानदारों को मिला अल्टीमेटम

लखीसराय, हि.सं.। लखीसराय जमुई मुख्य मार्ग स्थित रामगढ़ चौक प्रखंड का तेतरहट बाजार अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। जिसको लेकर शनिवार शाम में अंचल अधिकारी निशांत कुमार तथा थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में दलबल के साथ तेतरहट पहुंच कर दुकानदारों को सरकारी जमीन पर लगे दुकान हटाने की सख्त हिदायत दी गई है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ने बताया की जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के दिशा निर्देश पर अतिक्रमण के विरुद्ध यह कार्रवाई शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि आज दुकानों को चिन्हित कर दुकानदार तथा मकान मालिकों से दुकान हटाने की अपील की गई है। साथ ही दो चार दिनों में नोटिस जैसी कागजी प्रक्रिया पूरी कर बुलडोजर से अतिक्रमित स्थल को खाली कराया जाएगा। वहीं तेतरहाट थाना अध्यक्ष ने कहा की आए दिन पूरा बाजार जाम की समस्याओं से जूझता रहता है। अतिक्रमण होने से सड़क सकरा हो गया है। जिससे कई गंभीर दुर्घटना भी हो चुकी है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का दिशा निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण हटने से जमुई और लखीसराय सहित कई जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क खूबसूरत तो दिखेगा ही आवागमन में भी राहत मिलेगी। दुकानदारों को सरकारी जगह को छोड़कर दुकान लगाने को लेकर हिदायत दिया गया है, अतिक्रमण पर सख्ती बरती जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें