किऊल-पटना रेलखंड पर डेढ़ घंटे का मेगा ब्लॉक, मेंटेनेंस का कार्य पूरा
किऊल-पटना रेलखंड पर डेढ़ घंटे का मेगा ब्लॉक, पटरी मेंटेनेंस का कार्य पूरा
लखीसराय, ए.प्र.। किऊल-पटना रेलखंड पर लखीसराय स्टेशन के पश्चिम पटरी पर कार्य को लेकर रविवार को डेढ़ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था। मेगा ब्लॉक दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक जारी रहा। जिसके दौरान रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने पटरी मेंटेनेंस का कार्य पूरा किया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मेगा ब्लॉक के दौरान ट्रैक की मरम्मत और संरचना को मजबूत करने का कार्य किया गया। ट्रेनों की गति और सुरक्षा को लेकर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया गया। कार्य समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया। रेलवे विभाग के अनुसार, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इस तरह के मेंटेनेंस ब्लॉक लिए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।