Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsKhaira Bajrangbali Wins Cricket Tournament Match Against Madanpur by 27 Runs

खैरा ने मदनपुर को 27 रन से हराया

खैरा ने मदनपुर को 27 रन से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 29 Jan 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
खैरा ने मदनपुर को 27 रन से हराया

कजरा, एक संवाददाता। राजा देवकी नंदन खेल मैदान खैरा कजरा में आयोजित अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में खैरा बजरंगबली के कप्तान अभिषेक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जय बजरंगबली खैरा ने मदनपुर के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा जबकि जवाब में उतरी मदनपुर की टीम अंतिम ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार बजरंगबली टीम खैरा 27 रन से मुकाबला जीत गई। मदनपुर की ओर से सुभाष और निहाल ने बढ़िया प्रदर्शन किया। जय बजरंगबली खैरा के तरफ से सूरज ने 17 गेंद पर 49 रनों की शानदार पाली खेली और वहीं रूपेश ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और 17 रन बनाए। मैन आफ दी मैच बने रूपेश ने अपना ट्रॉफी सूरज को समर्पित किया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल पासवान ने सूरज को मैन आफ दी मैच देकर सम्मानित किया। मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम और अमरजीत ने निभाई जबकि उद्घोषक के रूप में अभिनंदन एवं स्कोरर के रूप में शुभम मौजूद रहे। वहीं पहले लीग मैच में गोविंदपुर की टीम ने महासोनी को 88 रनों के बड़े अंतर से मौत दी थी। गोविंदपुर की ओर से इरफान ने आतिशी पाली खेलते हुए 31 गेंद पर 41 रन बनाए। अमरजीत ने 29 गेंद पर 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। महसोनी की पूरी टीम 88 रनों पर ढेर हो गई थी। मैच का उद्घाटन सूर्यगढ़ा प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, मदनपुर पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद उर्फ पप्पू मंडल, मदनपुर पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, श्रीकिशुन पैक्स अध्यक्ष सज्जन सिंह, पंचायत सचिव मुकेश कुमार, रोजगार सेवक धीरज कमल, ग्रामीण गोपाल पासवान एवं दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें