जदयू ने बाइक रैली निकाल पीएम कार्यक्रम में चलने का दिया न्योता
जदयू ने बाइक रैली निकाल पीएम कार्यक्रम में चलने का दिया न्योता
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखीसराय जिले में जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल और सुजीत कुमार के नेतृत्व में रविार को बाइक रैली निकाली गई। बाईक रैली विद्यापीठ चौक से शुरू होकर जमुई मोड़, के रास्ते एसपी आवास से बाईपास मोड़ से होते हुए पुनः विद्यापीठ चौक पर समाप्त हुई। बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाध्यक्ष ने रवाना किया। जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि जिले से करीब 10,000 कार्यकर्ता और किसान भागलपुर के लिए रवाना होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी प्रखंडों से बस और अन्य वाहन रवाना किए जाएंगे, जिससे कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो। सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। पंडाल बनाकर उसमें भोजन की तैयारी रविवार की दिन से किया जा रहा है। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाए। कार्यक्रम में जाने वाले सभी कार्यकर्ताओं और किसानों के लिए बसों में भोजन और पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। बाईक जुलूश के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में भागलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। इस मौके पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता रविरंजन उर्फ टनटन सिंह, धमरांज कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।