Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGovernment s Serious Efforts for Village Development Hampered by Poor Water Supply in Ramapur Musahari

रामसीर मुसहरी की तस्वीर धंधुली, उद्धारक की तलाश

रामसीर मुसहरी की तस्वीर धंधुली, उद्धारक की तलाश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
रामसीर मुसहरी की तस्वीर धंधुली, उद्धारक की तलाश

चानन, निज संवाददाता। शहर की तरह गांवों का विकास हो इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है, बावजूद मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। आज भी इन जगहों पर गरीबी दूर से झलकती है। ऐसा ही नजारा लाखोचक पंचायत के रामपुर मुसहरी में बसे करीब 500 की आबादी की है। यहां विकास के नाम पर सिर्फ कागजी कार्य हुआ हैं। लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी की किल्लत अब भी जारी है। गर्मी में पानी के लिए यहां के लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। सरकार द्वारा लोगों तक घरों तक चार साल पहले पेयजल आपूर्ति पहुंचाने के लिए नल जल योजना लगाई गई। लेकिन इस योजना का लाभ सही से अब तक नहीं मिल पा रहा है। गांव की महिला आरती देवी, मीना देवी, रीना देवी, मीणा देवी आदि ने बताया कि हर घर नल जल योजना का हाल काफी बुरा है। घर तक पाइप पहुंचा दिया गया, लेकिन कायदे से कभी पानी नहीं चला है। गांव के 80 फीसदी आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है। अधिकांश लोगों के पास खुद का शौचालय नहीं है। पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। गांव की रीना देवी, मालती देवी आदि ने बताया कि हमलोगों को अब तक पक्का मकान नहीं मिल सका है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब भी गांव काफी पिछड़ा हुआ है। ग्रामीण चिकित्सक के सहारे रहना मजबूरी हो गई है। पंचायत मुखिया रीता देवी ने कहा कि सीमित संसाधन के बल पर पंचायत में विकास कार्य को किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान में सभी जरूरतमंद परिवारों का आवास को लेकर सर्वे कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें