राधानगर बेलदरिया में नहीं मिल रहा विकास योजनाओं का लाभ
राधानगर बेलदरिया में नहीं मिल रहा विकास योजनाओं का लाभ

चानन, निज संवाददाता। सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजना का समुचित लाभ जानकीडीह पंचायत के महादलित टोला राधानगर बेलदरिया में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है। यहां घूमने के बाद सच्चाई खुद बयां कर जाती है। सात सौ की आबादी वाले राधानगर बेलदरिया में अब भी कई मुलभूत सुविधा मौजूद नहीं है। सिंचाई एवं पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करना मुखिया के लिए चुनौती बना हुआ है। सुकून देने वाली बात यह है कि टोले में आंगनबाड़ी केन्द्र है, जहां स्कूल पूर्व बच्चों को शिक्षा दी जाती है। हर घर नल जल योजना मुंह चिढ़ा रही है। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट दम तोड़ रही है। ग्रामीण विलास मांझी, कैलू मांझी, बालदेव मांझी आदि ने बताया कि गांव में नल जल योजना का हाल बेहाल है। यहां विभाग द्वारा पाइप के साथ ही टोंटी लगाया गया है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पानी के लिए सुबह होते ही परेशानी शुरू हो जाती है। घर की महिलाएं चापाकल से पानी भर कर खाना बनाती है।
पीएम आवास नहीं: टोले में बसे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अब भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। कई ग्रामीणों ने कहा कि सभी अहर्ता पूरा करने के बाद भी अब तक पी.एम आवास नहीं मिल सका है। पीएम आवास नहीं मिलने से कच्चे मकान में रहने को विवा है। सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से यहां के अधिकांश परिवार अब भी खुले में शौच करने को विवश हैं।
मुखिया की नजर में : पंचायत के मुखिया धुरो देवी ने कहा कि पेयजल किल्लत को लेकर पीएचईडी को कहा गया है। पीएचईडी के अधिकारी द्वारा इस पर काम किया जा रहा है। पीएम आवास का सर्वे किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को आवास का लाभ दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।