Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGangster Titu s Associates Arrested by STF in Bihar Train Operation

एसटीएफ ने गया हावड़ा एक्सप्रेस से अपराधी को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने गया हावड़ा एक्सप्रेस से अपराधी को किया गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 18 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
एसटीएफ ने गया हावड़ा एक्सप्रेस से अपराधी को किया गिरफ्तार

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुख्यात अपराधी टीटू धमाका गैंग से जुड़े अपराधियों को एसटीएफ ने गया हावड़ा एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। अपराधी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर किए जाने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी कुंभ स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान सोमवार को पुलिस ने ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा गया हावड़ा एक्सप्रेस से पाचं लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी अनुसार हिरासत में लिए गए अपराधियों में टीटू धमाका का शागिर्द बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर का आलोक कुमार भी शामिल है। आलोक के विरूद्ध बड़हिया थाना में कई केस दर्ज होने की बात कही जा रही है। वहीं हिरासत में लिए गए चार अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही ताकि सरगना टीटू धमाका से उसके संबंध एवं आपराधिक इतिहास को खंगाला जा सके। पुलिस सूत्रों की मानें तो आलोक का टीटू धमाका के साथ कारबाइन लिए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस उसकी बेसब्री से तलाश कर रही थी। वहीं जैतपुर गांव के ही एक अन्य शागिर्द गुलशन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जानकारी मिल रही है। हिरासत में लिए लोगों में से एक बिजली एवं रेल विभाग से भी जुड़े रहने की जानकारी विभागीय लोग कह रहे हैं। पुलिस के द्वारा पूरे मामले में गोपनीयता बरती जा रही है। एसपी अजय कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन रिंग होने के बाद कॉल पिकअप नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें