Demand for Medical College and Hospital in Sunygarha by LJP Vice President सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल की मांग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDemand for Medical College and Hospital in Sunygarha by LJP Vice President

सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल की मांग

सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 15 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
सूर्यगढ़ा में मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल की मांग

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रदेश लोजपा के उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने सीएम नीतीश कुमार से सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यगढ़ा, चानन,और पिपरिया प्रखंड में कहीं भी प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल की स्थापना की मांग की है। नया टोला सलेमपुर के दशरथ नंदन परिसर में बुधवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपनी नीति के अनुसार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज तथा हॉस्पीटल की स्थापना करने का सपना है। इस सपने को सच्चाई में बदलने के लिए लखीसराय जिले के सूर्यग-सजय़ा विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाए। श्री अशोक ने कहा कि सूर्यगढ़ा में जिले का करीब 40 प्रतिशत भाग है और करीब पांच लाख लोग निवास करते हैं।

यह दूर दराज के कई गांवों तक फैला हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में चानन, पिपरिया लखीसराय आदि का भी बड़ा हिस्सा शामिल है। इतनी बड़ी आबादी और विस्तृत क्षेत्रफल के बावजूद यहां कोई सरकारी मेडिकल कॉलेज या बड़ा अस्पताल नहीं है। यहां के लोगों को गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर पटना जाने को विवश होते हैं। आर्थिक रूप से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। सूर्यगढ़ा को नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, रेफरल हॉस्पीटल की स्थापना, डिग्री कॉलेज की स्वीकृति में उपेक्षित किया गया है। उन्होंने सीएम से अनुरोध करते हुए सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का अनुरोध किया। साथ में प्रदेश संसदीय बोर्ड सदस्य प्रियरंजन कुमार लोजपा जिला संगठन के राजनीति वर्मा भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।