Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCyber Fraudster Arrested for Attempting to Scam Patna High Court Judge and Family

हाईकोर्ट के जज व उनके पिता से ठगी का प्रयास

हाईकोर्ट के जज व उनके पिता से ठगी का प्रयास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट के जज व उनके पिता से ठगी का प्रयास

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना हाई कोर्ट के जज उवं उनके पिता से ठगी का प्रयास करने वाला ठग को लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी के प्रयास का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने 12वें दिन साइबर ठग शशिकांत कुमार उर्फ फोंटी को नवादा जिला से गिरफ्तार किया है। इस संबंध एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि 07 फरवरी को पटना हाई कोर्ट के जज को उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 6209718755 से कॉल कर उलुल जुलूल बात कर ठगी करने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नही मिली। उसके बाद 08 फरवरी को हाई कोर्ट के जज के पिता को कॉल कर सुखाड़ की राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया गया। कॉल करने वाला ने अपने को हलसी प्रखंड का कृषि सलाहकर अमित कुमार बताते हुए ठगी का प्रयास किया। साथ ही अन्य लोगों से भी ठगी करने को लेकर टाऊल फ्री नंबर 1930 पर चार शिकायतें मिली। पुलिस के द्वारा उप निबंधक सह वरीय सचिव हाई कोर्ट बिहार पटना अविनाश कुमार से प्राप्त शिकायत पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला हाईकोर्ट से जुड़ा रहने के कारण उसकी गंभीरता को देखते हुए ठगी के आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस के द्वारा साईबर ठग को जब गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो साइबर ठग शातिर निकला और वह एंड्रायड मोबाइल के बदले छोटा मोबाइल का उपयोग कर रहा था जो कभी चालू करता तो कभी बंद कर देता था। इसी बीच पुलिस की टीम ने पाया कि साइबर ठग महाकुंभ में प्रयाग राज चला गया है। महाकुंभ से लौटने के बाद पुलिस ने साइबर ठग नवादा जिला के कतरी सराय थाना क्षेत्र के कतरीसराय गांव निवासी भूषण सिंह के पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ फोंटी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने साइबर ठग के पास से तीन मोबाइल, मोबाइल संख्या 6209718755 नंबर का सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक वैगर आर गाड़ी एवं नकद 23800 रुपए बरामद किया। छापेमारीटीम में साबइर थानाध्यक्ष सुचित्रा, डीएसपी आकश किशोर, साइबर थाना के एसआई अजय कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार सिंह, डीआईयू के कुमार गौरव, प्रोग्रामर रत्नेश कुमार, सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार, शिव शंभू कुमार, कृष्णा कुमार मंडल, गौतम कुमार, सुनील कुमार, रंजन कुमार एवं अनिल कुमार शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें