Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCleanliness Drive in Sunargadha on Sant Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj s Birth Anniversary

संगत एवं सेवा दल के भाई बहनों ने घाटों की सफाई की

संगत एवं सेवा दल के भाई बहनों ने घाटों की सफाई की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
संगत एवं सेवा दल के भाई बहनों ने घाटों की सफाई की

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। संत निरंकारी मंडल नई दिल्ली के सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर खाबा तथा कजरा के संगत व सेवा दल के भाई बहनों ने रविवार को नगर परिषद के बाजार बाबाधाम एवं पटेलपुर के नदी घाटों की सफाई की। सेवा दल के बहनों और भाइयों ने देर तक बैनर के साथ झाड़ू लगाकर सफाई की। इन घाटों की नीचे तथा संपर्क सड़क की झाड़ू लगाकर सफाई की। कजरा शाखा के त्रिलोकी साव, खाबा राजपुर के सुबोध कुमार एवं सैदपुरा के रंजन कुमार की अगुवाई में सफाई का कार्य किया। इन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल - स्वच्छ मन के तहत यह कार्य करना चाहिए। हमें नदियों और तालाबों को गंदा नहीं करना चाहिए। पर्यावरण के संतुलन के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। अधिक पौधे लगाना चाहिए। इसके बाद कटेहर के गौरीशंकर मंदिर धाम में प्रवचन का कार्यक्रम भी हुआ। सदगुरू के उपदेशों पर चलने के लिए कहा गया। भवानीपुर के अधिक, कटेहर के राजेन्द्र प्रसाद, पुरानी बाजार के राहुल उर्फ रूपेश आदि ने भाग लिया। लोगों की भीड़ देखी गई। छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दोनों घाटों व प्रवचन स्थल पर भीड़ थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें