Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCelebration Preparations for Danveer Bhama Shah Jayanti in Barahiya

दानवीर भामा शाह की जयंती पर समारोह आज, जुड़ेंगे साहु समाज

दानवीर भामा शाह की जयंती पर समारोह आज, जुड़ेंगे साहु समाज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 27 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
दानवीर भामा शाह की जयंती पर समारोह आज, जुड़ेंगे साहु समाज

बड़हिया, एक संवाददाता। दानवीर भामा शाह की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को नगर के वार्ड संख्या 15 स्थित गणेश मंदिर परिसर में तैलिक साहु समाज परिवार की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता तेली साहु समाज के प्रखंड अध्यक्ष नारायण प्रसाद पप्पू ने किया। बैठक में समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर जिला मुख्यालय स्थित केआरके मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिसमें बताया गया कि लखीसराय में नगर भ्रमण यात्रा के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय के कबैया रोड स्थित शिवम मैरेज हॉल को स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। बैठक में भामा शाह के जीवन और उनके विचारों पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने भामा शाह के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए समाज में एकजुटता और सेवा भावना के विस्तार पर जोर दिया। बताया गया कि इस कार्यक्रम में जिला के सभी प्रखंडों के साथ-साथ राज्य स्तर से भी हर समाज के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर जिला साहु समाज संघ के सदस्य सनोज कुमार, गोपी कुमार साहु, मनोज कुमार साहु तथा बड़हिया प्रखंड उपाध्यक्ष कर्नल कुमार, भोली प्रसाद, विश्वनाथ कुमार समेत कई अन्य समाजसेवी और साहु समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें