Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBlood Donation Camp Held at Solar Power Plant in Kajra

ब्लड डोनेशन कैंप सह चिकित्सा शिविर आयोजित

ब्लड डोनेशन कैंप सह चिकित्सा शिविर आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
ब्लड डोनेशन कैंप सह चिकित्सा शिविर आयोजित

कजरा, एक संवाददाता। कजरा मदनपुर पंचायत के विशनपुर मौजे में निर्माण हो रहे सोलर पावर प्लांट के प्रांगण में एल एण्ड टी कंपनी के द्वारा शुक्रवार को ब्लड डोनेशन कैंप सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार सिंह ने रक्तदान कर किया। कार्यक्रम का आयोजन कजरा सोलर पावर प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर देवाशीष घोष की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कैंप में ब्लड बैंक लखीसराय के चिकित्सा पदाधिकारी श्रीनिवास शर्मा एवं सूर्यगढ़ा के चिकित्सा पदाधिकारी डा. वाईके दिवाकर मौजूद थे। इस दौरान 22 लोगों ने रक्तदान किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सोलर पावर प्लांट के अधिकारी एवं चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। 6 महीने के अंदर प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए। रक्तदान से कई तरह की बीमारियों से निजात मिलता है और स्वास्थ्य लाभ में काफी फायदा मिलता है। आपके दान किए गए रक्त से किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि मुसीबत में जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। मौके पर चिकित्सा कर्मी डीपी मंडल, प्रफुल्ल कुमार,प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें