Bihar Transport Minister Reviews District Development Programs in Lakhisarai 20 सूत्री की बैठक में बिजली, नल जल एवं भू सर्वे पर नाराजगी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Transport Minister Reviews District Development Programs in Lakhisarai

20 सूत्री की बैठक में बिजली, नल जल एवं भू सर्वे पर नाराजगी

20 सूत्री की बैठक में बिजली, नल जल एवं भू सर्वे पर नाराजगी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 15 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
20 सूत्री की बैठक में बिजली, नल जल एवं भू सर्वे पर नाराजगी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री एवं लखीसराय की प्रभारी मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसका उदघाटन दीप जलाकर प्रभारी मंत्री शीला मंडल, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, एमएलसी अजय सिंह, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एडीएम शुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने किया। इस दौरान मंत्री ने अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना तथा आपका शहर आपकी बात, सूर्यगढ़ा, लखीसराय व बड़हिया नगर परिषद के कार्य योजना के तहत प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के कार्यवाही प्रतिवेदन की संपुष्टि की गई। तत्पश्चात विगत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समिति के सदस्यों के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से सवाल-जवाब किए गए। विभागीय पदाधिकारीयों द्वारा ससमय कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया गया। प्रभारी मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों से प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत जानकारी ली और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की पड़ताल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पारदर्शिता के साथ पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में लंबित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और उसका शीघ्र समाधान हो। महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित कुल 120 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर एक टीम की तरह काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग बिहार सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महादलित टोलों में विकास की गति को बढ़ता हुआ देख माननीया मंत्री ने संतोष जताया। बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, डीएम के ओएसडी ओम प्रकाश सिंह, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार तथा सभी विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।