Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Board Matric Exam 2025 Science Exams Conducted Peacefully with Strict Security

विज्ञान परीक्षा में 1607 परीक्षार्थी अनुपस्थित

विज्ञान परीक्षा में 1607 परीक्षार्थी अनुपस्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
विज्ञान परीक्षा में 1607 परीक्षार्थी अनुपस्थित

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के तहत शुक्रवार को विज्ञान विषय की प्रथम और द्वितीय पाली की परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुईं। पांचवा दिन विज्ञान में कुल 21 हजार 662 परीक्षार्थी में 19 हजार 925 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया जबकि 1 हजार 607 परीक्षाथी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 10,314 परीक्षार्थियों में से 9,263 उपस्थित रहे, जबकि 1,051 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 11,348 परीक्षार्थियों में से 10,762 ने परीक्षा दी, जबकि 556 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी गई। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की टीम लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही थी। परीक्षार्थियों को सख्त चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों व वीडीयो ग्राफी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी लगातार निरीक्षण करती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें