Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Board Exam Day 6 English Subject Conducted Peacefully with High Attendance

अंग्रेजी के साथ ही मैट्रिक की मुख्य परीक्षा संपन्न

मैट्रिक की मुख्य परीक्षा संपन्न छात्रों में खुशी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 23 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी के साथ ही मैट्रिक की मुख्य परीक्षा संपन्न

लखीसराय, एक प्रतिनिधि बिहार बोर्ड परीक्षा के छठें दिन शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मैट्रिक की मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद केन्द्र से बाहर निकलने वक्त परीक्षार्थी ने खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दिया। अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ खुशी दिख रहे थे। परीक्षा में कुल 21,751 परीक्षार्थियों में 20,889 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 862 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। पहली पाली में कुल 10,377 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें 10,109 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं, 268 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 11,374 परीक्षार्थी में 10,780 ने परीक्षा दी, जबकि 594 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले के 23 केन्द्र पर परीक्षार्थी ने मुख्य विषय की अंतिम परीक्षा देकर राहत का संास लिया। वही केन्द्र पर परीक्षा के दौरान काफी सक्ष्ती देखी गई। केन्द्र के अंदर वीक्षक व केन्द्राधीक्षक के द्वारा निगाह रखा जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें