रेफरल अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी की साइकिल चोरी
रेफरल अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी की साइकिल चोरी

बड़हिया, ए.सं.। नगर स्थित रेफरल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी सह बीसीएम संजय कुमार की साइकिल मंगलवार को अस्पताल परिसर से चोरी हो गई। संजय कुमार जो नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 26 चुहरचक के निवासी हैं। प्रतिदिन साइकिल से ही अस्पताल आना जाना करते हैं। जानकारी अनुसार मंगलवार को भी वह रोज की तरह अपनी साइकिल से ड्यूटी पर पहुंचे थे। लेकिन जब अस्पताल बंद होने के बाद वह घर लौटने के लिए निकले तो साइकिल अपनी जगह से गायब थी। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अस्पताल परिसर में काफी खोजबीन की। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की लेकिन साइकिल का कोई अतापता नहीं मिल पाया।
चोरी हुए साइकिल की इस घटना बाद से अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों में निराशा के भाव हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।