Assault on Police Officer and Guard by Arrested Suspect in Bihar थाना में बंद आरोपी ने भागने के प्रयास में महिला एसआई एवं चौकीदार को किया घायल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAssault on Police Officer and Guard by Arrested Suspect in Bihar

थाना में बंद आरोपी ने भागने के प्रयास में महिला एसआई एवं चौकीदार को किया घायल

थाना में बंद आरोपी ने भागने के प्रयास में महिला एसआई एवं चौकीदार को किया घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 15 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
थाना में बंद आरोपी ने भागने के प्रयास में महिला एसआई एवं चौकीदार को किया घायल

बड़हिया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना में एक नामजद आरोपित द्वारा महिला एसआई और चौकीदार पर हमला करने तथा हाजत से भागने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार बीते दिनों हुए एक मारपीट के मामले में नगर के वार्ड संख्या आठ निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र गौरव कुमार को सोमवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे न्यायालय में पेश करने से पहले थाना के हाजत में रखा गया था। मंगलवार को जब थाना में पदस्थ चौकीदार वरुण पासवान उसे चाय देने हाजत गया। तभी आरोपित ने उस पर अचानक हमला करते हुए धक्का देकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसने थाना से भागने का प्रयास किया।

इस दौरान रास्ते में मौजूद रही महिला एसआई इलू उपाध्याय ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपित ने उन्हें भी धक्का देकर घायल कर दिया और मुख्य सड़क की ओर भाग निकला। हालांकि पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा कर थाना से कुछ दूरी पर स्थित बाईपास मोड़ के पास दोबारा पकड़ लिया। हमले में घायल महिला एसआई का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया। थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि गौरव कुमार पर पहले से दर्ज मारपीट के मुकदमे के अलावा अब थाना से भागने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में मेरे ही बयान पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।