Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAll India Dhanuk Uthan Mahasangh Meeting Unity for Electoral Strength and Scheduled Caste Demand

अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की बैठक संपन्न

अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की बैठक संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की बैठक संपन्न

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बाईपास के पास एक निजी रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। बैठक में धानुक समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला प्रभारी अजित मंडल ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान धानुक समाज ने कहा कि आज सभी समाज एकजूट होकर अपनी सीट मजबूत कर रहे है। धानुक समाज की इतनी बडी संख्या के बावजूद भी कोई सुविधा नही मिल रही है। किसी भी दल से हट कर समाज के लोग एक जूट होकर इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का कार्य करें। इस दौरान बैठक में शहीद रामफल मंडल की मूर्ति शहीद द्वार के पास अनावरण और धानुक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने एकजुट होकर समाज के हक की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया और प्रशासन से इन मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। महासंघ के कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें, ताकि सरकार तक उनकी मांगें मजबूती से पहुंचाई जा सकें।बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप मंडल, श्रवण मंडल, कन्हैया मंडल, संजय मंडल, पशुराम मंडल, रंजीत मंडल, उपेंद्र मंडल, पंचम मंडल, जीतन मंडल, नंदलाल मंडल सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें