Hindi NewsBihar NewsLakhisarai News500 Farmers Selected for PM Kisan Samman Nidhi Program in Lakhisarai

पीएम कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि के लिए 500 किसान जाएंगे भागलपुर

पीएम कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि के लिए 500 किसान जाएंगे भागलपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
पीएम कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि के लिए 500 किसान जाएंगे भागलपुर

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसान सम्मान राशि के लिए चयनित 500 किसानों का चयन कृषि विभाग ने 24 फरवरी को निर्धारित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किया है। कृषि समन्वयक के देखरेख में बस से आवागमन का व्यवस्था किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि आत्मा के सहयोग से किए जा रहे व्यवस्था से जिला परिवहन विभाग के पीछे हटने पर बेगूसराय से बस मंगाना पड़ा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भागलपुर जाने के साथ वापस लाने का व्यवस्था कृषि समन्वयक को इसका दायित्व दिया गया है। आत्मा लेखपाल पाल पंकज पांडे ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसान के लिए अल्पाहार का भी व्यवस्था किया गया है। हलसी प्रखंड क्षेत्र 50 किसान के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर से बस का व्यवस्था किया गया है। जिसका नेतृत्व प्रखंड कृषि समन्वयक निरंजन कुमार करेंगे। सदर प्रखंड क्षेत्र के 50 किसान के लिए प्रखंड परिसर से कृषि समन्वयक विकास कुमार के नेतृत्व में बस खुलेगी। बड़हिया किसान भवन से क्षेत्र के 50 किसान के लिए एटीएम सोनाली कुमारी के नेतृत्व में एक बस खुलेगी। चानन प्रखंड क्षेत्र के 100 किसान के लिए संग्रामपुर पीपल के पास से एटीएम चंद्रदेव मुर्मू एवं चुरामन बीघा रेलवे फाटक से संदीप कुमार के नेतृत्व में एक-एक बस खुलेगी। इसी तरह सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के 150 किसान के लिए तीन स्थान से 50-50 किसान के जत्था को ले जाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें अबगिल रामपुर, मानो और पीरीबाजार से खुलने वाली बस का नेतृत्व एटीएम नेहा सुमन, अमित कुमार अंशु व कृषि समन्वयक रामप्रवेश सिंह करेंगे। रामगढ़चौक प्रखंड क्षेत्र के 50 किसान के लिए तेतरहट से कृषि समन्वयक जितेंद्र मिश्रा, पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के 50 किसान के लिए वलीपुर से कृषि समन्वयक छोटी कुमारी एवं कुणाल चंद्रा के नेतृत्व में बस खुलेगी। इनके सहयोग के एवं अन्य कार्य के लिए अलग-अलग कृषि विभाग के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले किसान का चयन प्रखंड कृषि समन्यवक, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया था। भागलपुर कार्यक्रम के दौरान ही पीएम किसान सम्मान योजना का चौथी किस्त की राशि राज्य के किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें