Hindi Newsबिहार न्यूज़Lady teacher son shot dead in Saran had received threat a week ago

सारण में टीचर के बेटे की गोली मारकर हत्या, एक सप्ताह पहले मिली थी धमकी

सारण जिले के नगरा में एक शिक्षिका के बेटे की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, नगरा (छपरा)Sun, 23 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
सारण में टीचर के बेटे की गोली मारकर हत्या, एक सप्ताह पहले मिली थी धमकी

बिहार के सारण (छपरा) जिले में एक महिला टीचर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार रात को हुई। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षिका के बेटे को सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आपसी रंजिश या जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही शिक्षिका के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान रसूलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के बेटे सुमित कुमार उर्फ अंकुश के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार रात 9 बजे बाइक सवार तीन बदमाश आए। उन्होंने पहले अंकुश को मोबाइल फोन पर कॉल किया और फिर तुरंत उसके पास पहुंचकर बात करने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।C

ये भी पढ़ें:सिर और सीने में मारी गोली, औरंगाबाद में निजी क्लीनिक संचालक की हत्या

मृतक की मां मंजू देवी शिक्षिका हैं। साथ ही पिता और भाई भी सरकारी सेवा में हैं। जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा की बात सामने आई है। ग्रामीण कुछ अन्य बातों की भी चर्चा कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है ताकि इस मामले में संलिप्त तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी हो सके। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें