Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsYouth Killed in Robbery Attempt Stabbed Near Cheema Chowk Ludhiana

लुधियाना में किशनगंज के युवक की चाकू मारकर हत्या

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि लुधियाना के चीमा चौक पुल के पास बदमाशों ने मंगलवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 13 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
लुधियाना में किशनगंज के युवक की चाकू मारकर हत्या

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि लुधियाना के चीमा चौक पुल के पास बदमाशों ने मंगलवार की देर रात लूटपाट के दौरान किशनगंज के एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। किशगनंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय मो. शहवाज आलम के साथ यह घटना उस समय हुई, जब वह रात को काम से छुट्टी के बाद साइकिल से अपने किराए के मकान जा रहे थे। बताया जाता है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने शहवाज को घेर लिया और धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल मो. शहवाज से बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। पीछे से आ रहे शहवाज के एक साथी ने खून से लथपथ देख उसे जनकपुरी स्थित एक निजी डॉक्टर के पास भर्ती कराया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया, जहां उसने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। मृतक के भाई असलम को घटना की सूचना दी गयी । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चीमा चौक पर जाम कर विरोध करने लगे। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें