Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThree-Day Mahashivratri Camp Organized by Kishanganj Mahakal Seva Samiti in Bhutan

25 से 27 फरवरी तक जोड़ा पहाड़ में लगेगा महाकाल समिति सेवा शिविर

किशनगंज। संवाददाता25 से 27 फरवरी जोड़ा पहाड़ में25 से 27 फरवरी जोड़ा पहाड़ में25 से 27 फरवरी जोड़ा पहाड़ में25 से 27 फरवरी जोड़ा पहाड़ में

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 24 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
25 से 27 फरवरी  तक जोड़ा पहाड़ में  लगेगा महाकाल समिति सेवा शिविर

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज महाकाल सेवा समिति के द्वारा महाकाल धाम जोड़ा पहाड़ भूटान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य तीन दिवसीय शिविर लगाया जाएगा।शिविर 25 ,26 व 27 फरवरी को लगाया जाएगा।तीन दिवसीय किशनगंज महाकाल सेवा समिति शिविर को सफल बनाये जाने को लेकर समिति के द्वारा तैयारी की जा रही है। समिति के सचिव चंचल मुखर्जी व अध्यक्ष भजन पाल ने बताया कि शिविर के लिए एक जत्था 24 फरवरी को रवाना होगा।शिविर में जिले के लोग तीन दिनों श्रद्धालुओं की सेवा करते है।इस कमिटी में शामिल लोग अपने व्यस्तम समय से समय निकाल कर परिवार के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं। यह शिविर बिहार से लगने वाला एक मात्र शिविर है।श्रद्धालुओं के लिए विश्राम एवं भोजन के साथ साथ ठहरने व दवाईयों की भी व्यवस्था की गई है। शिविर मर मेडिकल कैम्प भी लगाया जाएगा।कमिटी के सचिव चंचल मुखर्जी ने कहा कि अलीपुरद्वार भूटान के पास स्थित महाकाल धाम अपने आप मे काफी महत्वपूर्ण व अदभुत है।शिविर में किशनगंज ले अलावे कोई दरभंगा से, कोई मुजफ्फरपुर, छपरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मोतिहारी, सिलीगुड़ी, इस्लामपुर सहित अलग अलग स्थानों से पहुंचता हैं।कमिटी में संयुक्त सचिव सूचित सिंह राणा,कोषाध्यक्ष विश्वजीत कर्मकार व अन्य शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें