मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने 112.8 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। यह घटना पानीटंकी चौकी पर हुई, जहां युवकों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय जांच के...

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों द्वारा शुक्रवार की देर रात को लगभग 11 बजे भारत-नेपाल की सीमा पानीटंकी चौकी पर तैनात जवानों ने 112.8 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन के साथ दो संदिग्ध कारोबारी को भी पड़कर खोड़ीबाड़ी पुलिस, पश्चिम बंगाल को सुपुर्द किया है । इस संबंध में पानीटंकी चौकी पर तैनात एसएसबी अधिकारी द्वारा खोड़ीबाड़ी थाना में मामला भी दर्ज करवाया है। एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि शुकवार की देर रात को पानीटंकी में तैनात जवानों द्वारा नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में आने वालों की जांच चल रही थी। इसी क्रम में एक बाईक पर सवार दो युवक भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। जिसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 112.8 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद हुआ। पकड़े गए युवक में अजय बर्मन (18) व अमृत वर्मन (26) शामिल है और दोनों ही बंगाल क्षेत्र के रामधजोत निवासी हैं। उन्होंने बताया कि युवक नेपाल से संदिग्ध मॉर्फिन को भारतीय सीमा क्षेत्र में सप्लाई करने के फिराक में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।