Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSSB Conducts Welfare Program for Students and Community at India-Nepal Border

स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट वितरण

ठाकुरगंज में एसएसबी की 19वीं वाहिनी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमांत क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए स्टडी सोलर लाईट, चिकित्सा शिविर और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 25 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट वितरण

ठाकुरगंज। एक संवाददाता सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समवाय सुखानी में सीमांत क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट के साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बटालियन के सेनानायक स्वर्णजीत शर्मा सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई। कार्यक्रम के दौरान सेनानायक श्री शर्मा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित 14 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, थाना प्रभारी सुखानी

का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि वाहिनी अपने बल के उद्देश्य (सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व) पर निरंतर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं कौशल विकास प्रशिक्षण करवाती रहती है

पिछले कुछ वर्षों में वाहिनी द्वारा 25 किसानो के लिए कृषि कॉलेज अर्राबाड़ी, किशनगंज मे जैविक कृषि प्रशिक्षण, 240 ग्रामीण किसानों को कृषि उपकरणों (कुदाल, फावड़ा, गैन्थी, स्प्रे मशीन) आदि का वितरण, 12 दिव्यांगजनों हेतु ट्राईसाईिकल का वितरण, सीमावर्ती विद्यालयों के 64 बच्चों को सोलर लालटेन का वितरण किया गया । सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद परिवार के भरण पोषण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 50 परिवारों को देशी मुर्गी के चूजों का वितरण, सीमान्त स्थानीय युवाओं को उनके स्वास्थ्य और खेलों के प्रति रूचि को जागृत करने के लिए खेलकूद सामग्री का वितरण, स्कूलों में पानी की सुविधा के लिए पानी फिल्टर और उसके संधारण हेतु सिंटेक्स और मोटर की व्यवस्था, स्कूली छात्राओं के हाइजीन और सैनिटाईजेशन के लिए बालिका विद्यालयों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्पोजल मशीन और पैड वितरण, कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए टेबल और चेयर कि व्यवस्था, सीमान्त क्षेत्र के 100 किसानों को उन्नत किस्म के बीज/कीटनाशक एवं उर्वरकों का वितरण, 20 सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं के लिए 21 दिन का सिलाई का प्रशिक्षण, 55 बेरोजगार युवाओं के लिए हाउस वायरिंग और वेल्डिंग का प्रशिक्षण, 50 सीमावर्ती किसानो के लिए एक सप्ताह के मुर्गी पालन प्रशिक्षण, 30 युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण, सीमांत क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए खेलकूद कार्यक्रम के आयोजन, 40 किसानों को नई तकनीक से की जाने वाली खेती का प्रशिक्षण, समय-समय पर मानव चिकित्सा शिविर के दौरान सीमान्त क्षेत्र के कई लोगों का नि:शुल्क इलाज व दवाईयों का वितरण और समय-समय पर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सीमान्त क्षेत्र की जनता के पशुओं का निशुल्क इलाज कर दवाईयां वितरित की जाती रहती है। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में जागरूकता, नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना और सेना में शामिल होने हेतु सीमान्त के बच्चों को प्रेरित करना आदि कई कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाता रहा है। जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग काफी लाभान्वित हुए हैं और वाहिनी द्वारा इस तरह के और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । इसके साथ ही सीमांत मुख्यालय से आए डॉक्टर दीपक क्षेत्री, सी सीभीओ , सीमांत मुख्यालय द्वारा अपनी सेवा प्रदान की गई एवं लगभग 70 पशुओं के स्वास्थय परीक्षण के बाद दवाइयों का वितरण किया गया एवं मानव चिकित्सा कार्यक्रम में डॉक्टर सुबोध कुमार चौधरी जनरल फिजिशियन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। जिसमें उनके द्वारा 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाईयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक कमान्डेंट (संचार) सुनील कुमार, उप निरीक्षक रजिंद्र कुमार, उप निरीक्षक दिले राम ठाकुर,उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पशु चिकित्सा अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी गणेश दत्त, सामान्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी नर्सिंग ओरडली चंदन कुमार, पशु चिकित्सक अमरीक सिंह, एवं बल के अन्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें