Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolice Arrest Four in Electric Wire Theft Gang in Tehdagach

चोरी के बिजली तार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता चोरी के बिजली तार के चार आरोपी गिरफ्तारचोरी के बिजली तार के चार आरोपी गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 24 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के बिजली तार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढागाछ पुलिस ने बिजली के तार चोरी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान और एक पिकअप वाहन को भी बरामद किया है। यह चोरी गम्हरिया से खजूरबाड़ी के बीच एग्रीकल्चर फीटर के 11 केवी बिजली के तार और पोल की थी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थाने में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई थी।मामले को लेकर टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर इजहार आलम ने बताया कि मेरे नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर बृज किशोर बैजू, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, सिपाही सोनू कुमार और तकनीकी शाखा के इरफान हुसैन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी किए गए तारों को पलासी थाना क्षेत्र के डोमरिया टोला में एक पिकअप वाहन में लोड करते समय चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद ममनुन (काशीबारी), थाना जोकि, शाहनवाज आलम (बरहट), मोहम्मद सुभान (कबैया) मुर्तज़ा ग्राम बारहट थाना पलासी जिला अररिया शामिल हैं।सभी जिला अररिया के निवासी हैं। यह कार्रवाई पहले से दर्ज की गई बिजली तार चोरी की घटनाओं को देखते हुए महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आगे चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विगत सोमवार को टेढ़ागाछ कनीय विद्युत अभियंता सीताराम प्रजापति के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद यह करवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें