हज यात्रियों के लिए सभी सुविधा है उपलब्ध
हज यात्रियों के लिए सभी सुविधा है उपलब्ध हज यात्रियों के लिए सभी सुविधा है उपलब्ध हज यात्रियों के लिए सभी सुविधा है उपलब्ध

किशनगंज, संवाददाता। हज-2025 के अवसर पर हज यात्रियों के लिए जी 3 बहुउद्देशीय भवन, चुड़ीपट्टी में हज भवन, पटना के समरूप की जा रही सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। किशनगंज से 158 हज यात्री रवाना होंगे। हज यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन, किशनगंज द्वारा जी 3 बहुउद्देशीय भवन, चुड़ीपट्टी में हज भवन, पटना के समरूप व्यापक तैयारियां की गई हैं। इन तैयारियों का उद्देश्य हज यात्रियों को संपूर्ण यात्रा के दौरान सुगमता, सुविधा और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना है। पवित्र हज यात्रा के अवसर पर जी 3 बहुउद्देशीय भवन, चुड़ीपट्टी में सभी हज यात्रियों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क आवास की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा गई है। यह आवासन सुविधा यात्रियों को प्रस्थान से पूर्व एकत्र होने, विश्राम करने और तैयारी हेतु समुचित वातावरण प्रदान करेगा।
भोजन एवं अल्पाहार की व्यवस्था
हज यात्रियों को उचित व पौष्टिक भोजन और अल्पाहार उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय मेन्यू तैयार किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी दरों का उचित मूल्यांकन कर यात्रियों को सुलभ दर पर भोजन की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त, प्रस्थान के समय प्रत्येक यात्री और उनके एक सहयोगी को भोजन पैकेट व पानी की बोतल की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
बस सेवा की व्यवस्था
हज यात्रियों के कोलकाता हज हाउस तक सुगम, सुरक्षित एवं समयबद्ध यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित किराए पर बस सेवा की व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों को परिवहन की चिंता से मुक्ति मिलेगी। साथ ही, सीमा क्षेत्र तक स्कॉर्ट सेवा की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
चिकित्सा सुविधा (मेडिकल विंडो)
हज यात्रियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से मेडिकल विंडो की व्यवस्था की गई है, जिसमें योग्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे।
वैक्सीनेशन से वंचित यात्रियों का टीकाकरण जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण कराया जाएगा, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की स्वास्थ्य जटिलता न हो।
करेंसी एक्सचेंज की सुविधा
हज यात्रा के दौरान मुद्रा विनिमय की समस्या से बचाव हेतु करेंसी एक्सचेंज विंडो की स्थापना भवन परिसर में ही जिला प्रशासन के द्वारा की गई है, ताकि यात्रीगण सरलता से विदेशी मुद्रा में आवश्यक राशि का विनिमय कर सकें।
ऑनलाइन रिपोर्टिंग विंडो
हज यात्रा से 2 दिन पूर्व यात्रियों के लिए एमबारकेशन प्वाइंट पर रिपोर्टिंग अनिवार्य होती है, जिसके अंतर्गत दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है। यात्रियों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा जी 3 भवन, चुड़ीपट्टी में ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग विंडो की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे यात्रियों को कोलकाता में पहले से रिपोर्टिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी, और उनका दस्तावेज सत्यापन सीधे किशनगंज से ही किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।