Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Matric Exam Conducted Smoothly with 16854 Candidates Present

मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से जारी

किशनगंज में 22 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कुल 16854 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 360 अनुपस्थित थे। परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़ थी और सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से जारी

किशनगंज। संवाददाता जिले के 22 केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा शनिवार को अच्छी गुजरी। शनिवार को भी किसी भी केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। सभी केंद्रों में दोनो पालियों में परीक्षा हुई। दोनों पालियों में कुल 16854 परीक्षार्थी शामिल हुए व 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 8 हजार 509 परीक्षार्थी शामिल हुए और 203 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।दूसरी पाली में 8 हजार 345 परीक्षार्थी शामिल हुए और 157 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घण्टे पहले ही केंद्र पहुंचने लगे थे।सभी केंद्रों में परीक्षा शुरू होने से एक घण्टे पहले ही केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी। मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी केंद्रों का मुआयना कर रहे थे। एसडीएम शनिवार को पहली पाली की परीक्षा में सालकी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंद्र पहुंच कर केंद्र के केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। सभी केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षार्थियों की भीड़ भी अत्यधिक थी।परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र के बाहर अच्छी खाशी भीड़ जुटने लगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें