Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Mahakal Seva Committee Sends Supplies for Annual Shiv Camp

अलीपुर द्वार महाकाल धाम के लिए जत्था हुआ रवाना

किशनगंज में, महाकाल सेवा समिति ने गांधी चौक से जोड़ा पहाड़ महाकाल धाम के लिए सामग्री का जत्था रवाना किया। इस वर्ष शिविर 25 से 27 फरवरी तक नि:शुल्क चलेगा, जिसमें लंगड़ और मेडिकल सुविधाएं भी होंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 25 Feb 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
अलीपुर द्वार महाकाल धाम के लिए जत्था हुआ रवाना

किशनगंज। संवाददाता अलीपुर द्वार स्थित जोड़ा पहाड़ महाकाल धाम के लिए सोमवार को किशगनंज शहर के गांधी चौक से किशनगंज महाकाल सेवा समिति का एक जत्था रवाना हुआ। महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष भजन पाल, सचिव चंचल मुखर्जी व सेवा समिति के सदस्यों ने जत्था को रवाना किया। जिसमें महाकाल धाम में लगने वाले शिविर के लिए उपयोगी सामग्री को रवाना किया गया। किशनगंज महाकाल सेवा समिति के सचिव चंचल मुखर्जी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अलीपुर द्वार जयंती ग्राम जोड़ा पहाड़ के पास किशनगंज महाकाल समिति के द्वारा भव्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर 25 से 27 फरवरी तक तीन दिनों तक नि:शुल्क चलेगा। किशनगंज जिलेवासियों व श्रद्धालुओं के सहयोग से शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में लंगड़ व मेडिकल की सुविधाएं भी होगी। इसी के लिए सामग्रियों के ट्रक को रवाना किया गया है। यहां बता दें कि हर वर्ष महाकाल धाम में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालु नेपाल, बंगाल, बिहार के अन्य जिलों सहित किशनगंज जिले से भी लोग अच्छी खासी संख्या में जुटते हैं। यहां जयंती ग्राम से 8 किमी पैदल यात्रा करनी पड़ती है। उसके बाद करीब ढाई हजार फुट ऊपर पहाड़ पर चढ़ाई करनी पड़ती है। इसके बाद पहाड़ पर स्थित एक गुफा में महाकाल बाबा का दर्शन कर श्रद्धालु बाबा को जलार्पण करते हैं। गुफा में बालक बाबा पुरोहित के रूप में रहते हैं। यहां रास्ता भी अत्यंत कठिन होता है। लेकिन बाबा की महिमा से लाखों की संख्या में लोग मंदिर में पहुंच कर बाबा को जल चढ़ाते हैं। बताते चलें कि इस मंदिर की महिमा है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूरी होती है।

जत्था रवाना किये जाने के दौरान मौके पर समिति के अध्यक्ष भजन चन्द्र पाल, सचिव चंचल मुखर्जी,विश्वजीत कर्मकार, नीलेश सिन्हा, सूचित सिंह, मुनि लाल, सुजीत दास, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें