Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsIllegal Lottery Business Thrives in Kishanganj Exploiting the Poor

शहर में खुलेआम चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार

शहर में खुलेआम चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार शहर में खुलेआम चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार शहर में खुलेआम चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
शहर में खुलेआम चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज में खुलेआम चल रहे लॉटरी के अवैध कारोबार चल रहा है। शहरी क्षेत्र के कई चौक-चौराहे, दुकान सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सुबह होते ही लॉटरी की खरीद बिक्री शुरू हो जाती है। इधर, गरीबों की गाढ़ी कमाई लूट कर लॉटरी माफिया मालामाल हो रहे हैं। वहीं अमीर बनने के चक्कर में लॉटरी खरीदने वाले आमलोग कंगाल बन रहे हैं। लॉटरी के अवैध धंधे का आलम यह है कि शहर में कई जगहों पर खुलेआम लॉटरी टिकट की खरीद - विक्री हो रही है। किशनगंज जिला पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे होने का फायदा लॉटरी माफिया उठा रहे हैं। बहरहाल, लॉटरी की खरीद बिक्री पर बैन के बावजूद किशनगंज में यह धंधा परवान पर है। रातोंरात करोड़पति बनने के चक्कर में लॉटरी के फेर में फंस कर आम लोग अपनी गाढी कसाई लूटा रहे हैं। शहर के अधिकांश चौक-चौराहों, चाय-पान सहित कई दुकानों से चल रहा लॉटरी का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

बताया जाता है कि शहर के चूड़ीपट्टी, गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर, इमामबाडा, स्टाइल बाजार के समीप फल चौक, पश्चिम पाली, घासपट्टी, मस्जिद के निकट, सुभाषपल्ली, डे मार्केट, कसेरापट्टी, मछली पट्टी, गाछपाड़ा, गाडीबान मोहल्ला, कबीर चौक, केलटैक्स चौक, खगड़ा, उत्तरी दिनाजपुर रोड, कुतुबगंज हाट, सोनाचांदी गद्दी आदि सहित अधिकांश चौक चौराहों पर स्थित चाय-पान दुकान से लेकर कई जगहों पर लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री

का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है

मिली जानकारी अनुसार शहरी क्षेत्र में लॉटरी के अवैध कारोबार को मेहंदी नामक युवक संभालता है। दिसंबर 2024 महीने में बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना की पुलिस नकली लॉटरी के सरगना के मेंहदी नामक युवक की खोज में सदर थाना क्षेत्र के हलीम चौक में छापेमारी की थी। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से वह फरार हो गया।

बस के ट्रेनों से भी आ रही लॉटरी की खेप

मिली जानकारी अनुसार लॉटरी को लाने-ले जाने के लिए

बस के अलावा ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा निजी वाहनों का भी इस अवैध धंधे में इस्तेमाल किया जाता है।बताया जाता है कि किशनगंज में लॉटरी के अवैध कारोबार को सरगना अपने एजेंटों के माध्यम गोरखधंधा कर रहे हैं। बताया जाता है कि लॉटरी टिकट की बिक्री के लिए गरीब तबके लोगों खासकर नशेड़ियों को कुरियरों/एजेंट के तौर पर इंस्तेमाल किया जाता है जिसे कमीशन के रुप में कमाई होती है।

बोले एसपी

एसपी सागर कुमार ने कहा कि लॉटरी के अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए सभी थानाध्यक्षा कार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही इस धंधे में संलिप्त धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें