Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFree Animal Health Camp by SSB at India-Nepal Border

पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

ठाकुरगंज में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की 41वीं वाहिनी द्वारा ढकनाजोत गांव में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 390 पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया और दवाइयों का वितरण किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 22 Feb 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वी वाहिनी रानीडंगा के द्वारा शुक्रवार को ढकनाजोत गांव में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा के द्वारा लगाए गए मवेशी चिकित्सा शिविर में बटालियन के सेनानायक योगेश सिंह के निर्देश पर सीमा चौकी अनंतरामजोत अंतर्गत वायब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत चिन्हित ढकनाजोत गांव में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर कल्याण कार्यक्रम किया गया। पशु चिकित्सा शिविर में सीमांत मुख्यालय एसएसबी. सिलीगुड़ी के मुख्य पशु चिकित्सा पदाधिकारी (एस.जी.) डॉक्टर दीपक क्षेत्री द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के पशुओं की नि:शुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 41वी वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के कार्मिक द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। पशु चिकित्सा शिविर से 61 सीमावर्ती पशुपालक के 390 पशु लाभान्वित हुए। सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर 41वी वाहिनी सी कंपनी पानीटंकी के कंपनी प्रभारी निरीक्षक रोहित सिंह, असित सिंघा, प्रधान पति रानीगंज, स्थानीय ग्रामीण व 41वी वहिनी के कार्मिक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें