बिहार मेरी कर्मभूमि रही है, मैं बिहार का सेवा करना चाहता हूं
बिहार मेरी कर्मभूमि रही है, मैं बिहार का सेवा करना चाहता हूं बिहार मेरी कर्मभूमि रही है, मैं बिहार का सेवा करना चाहता हूं

बिशनपुर, निज संवाददाता। पूर्व आईपीएस व हिन्द सेना पोलिटिकल पार्टी के संस्थापक शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सुबह जिले की सीमा शितलनगर पहुंचने पर स्थानीय युवाओं ने शिवदीप लांडे का जोरदार स्वागत किया। पूर्व आईपीएस सह हिन्द सेना पोलिटिकल पार्टी के संस्थापक शिवदीप लांडे ने बिशनपुर पंचायत के डहुआबारी में सामाजिक कार्यकर्ता फेराग आलम के आवास पर युवा संवाद करते हुए युवाओं से रु ब रु हुए। इसके बाद बिशनपुर बाजार के गांधी चौक पहुँच बिशनपुर बाजार के दुकानदारों व आम लोगों से मिले। कैरीबीरपुर में आयोजित युवा संवाद में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे का शॉल और बुके कर अभिनंदन किया। इस दौरान शिवदीप लांडे में युवाओं के साथ संवाद स्थापित किया। वही कजलामनी में समाजसेवी सब्बू समदानी के द्वारा पूर्व आईपीएस का स्वागत किया। वही सोंथा में स्थानीय लोगों से रु ब रु हुए। मोहरा गांव में रिटायर्ड आईआरएएस अबुल हयात के आवास पर स्थानीय लोगों से मुखातिब हुए। इस दौरान पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार मेरी कर्मभूमि रही है,और मैं बिहार का सेवा करना चाहता हूँ। मैं राजनीति में युवाओं को आगे लाने व उनको नेता बनाने के लिए राजनीति में आया हूँ। आज भी बिहार काफी पिछड़ा है, बिहार की राजनीति में युवा काफी पीछे है। बिहार की राजनीति में युवाओं की भागीदारी महज 02 फीसदी है, वह युवा ही राजनीति में है जिनके पिता या दादा राजनीति में रहे है,आम युवाओं को राजनीति से दूर रखा गया है, आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ क्षमतावान युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम करूंगा। मौके पर सेवानिवृत्त आईएआरएएस अबुल हयात,मुखिया अबु नसर, मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर, समाजसेवी फेराग आलम,मास्टर असजद,सरफराज आलम,मुकर्रम आलम,नोसिन आलम,इंतखाब आलम,मो बाबर आलम,सरफराज ईगल,शहजाद आलम,मंनोवर आलम,शाहजहां,नुरसेद आलम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।