आग से बचाव की दी गई जानकारी
ठाकुरगंज के भातगांव पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में सुरक्षित शनिवार के तहत छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। शिक्षक विकास कुमार और संजय कुमार ने बच्चों को आग बुझाने के तरीके और...

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सुरक्षित शनिवार के तहत नेपाल सीमा से सटे भातगांव पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में छात्र-छात्राओं को आग से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत बच्चों को आगलगी से बचाव, आग बुझाने का तरीका, आग लगने पर शरीर की आग कैसे बुझाएं और आग बुझाने के लिए क्या-क्या उपयोग करें। ये सारी बातें शिक्षक विकास कुमार तथा संजय कुमार के द्वारा बताई गई। विद्यालय के प्रधानध्यापक के द्वार बच्चों को आग से ना खेलने की सलाह दी गई। शिक्षक मनोज कुमार और शिक्षिका समरिता दे के द्वारा मॉकड्रिल करके बच्चों को दिखाया गया कि आग से कैसे बचा जाए और आग को कैसे बुझाए। इस कार्यक्रम में अमर कुमार, बिंदु अग्रवाल, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार तथा सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।