Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDelhi Public School Kishanganj Celebrates Annual Function with Cultural Performances and Social Messages

दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

डीपीएस के बच्चों की कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोहाडीपीएस के बच्चों की कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोहाडीपीएस के बच्चों क

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 24 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह शनिवार को बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा 45 शानदार प्रस्तुति पेश की गयी। जिनमें संस्कृति, परंपरा और सामाजिक संदेशों का अनूठा समावेश देखने को मिला।

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व विधायक कमरुल होदा, नप उपाध्यक्ष निखत कलीम, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, डीपीसी के डायरेक्टर आशिफ़ इकबाल, रेडक्रॉस के सचिक मिक्की साहा, ओपीएस के प्रिंसिपल आलोक कुमार, अज़हर रहमानी ने की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम भी शामिल हुए। उन्होंने डीपीएस स्कूल की गुणवत्ता शिक्षा की सराहना की। कार्यक्रम में विधायक अख्तरुल ईमान, वार्ड पार्षद सफी अनवर, समाजसेवी जाहिदुर रहमान, जावेद प्रधान, मजहरुल हसन भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत कलश स्थापना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को पावन बना दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने 26/11 मुंबई हमले पर एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें शहीदों की शहादत को सलाम किया। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक ने दर्शकों को गहरे विचार करने पर मजबूर कर दिया। छठ पूजा पर केंद्रित प्रस्तुति ने सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया, जबकि ड्योढ़ी (देउड़ी) पर आधारित कार्यक्रम ने स्थानीय विरासत को मंच पर जीवंत कर दिया। संगीतमय प्रस्तुतियों, नृत्य और भाषणों ने समारोह को और भी भव्य बना दिया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आसिफ इकबाल और प्रधानाचार्य फहरीन इकबाल ने अपने संबोधन में इस भव्य आयोजन की सफलता पर स्कूल के छात्र छात्राओं को बधाई दी। साथ ही छात्र छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों और आयोजकों के प्रयासों को भी विशेष रूप से सराहा। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें विवेक धवन, जकी, अंजार, कुशेश, प्रियंका मैम, राखी मैम, साजा ने अपने परिश्रम और समर्पण से इस आयोजन को भव्य बनाया।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन के कारण वार्षिक समारोह 2025 न केवल एक रंगारंग कार्यक्रम बना, बल्कि यह संस्कृति, सामाजिक जागरूकता और शैक्षणिक उत्कृष्टता का एक अनुपम संगम भी साबित हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें