प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
गुरुवार को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के जनप्रतिनिधियों का एक दल शामिल हुआ। इससे पहले, कोचाधामन मुखिया संघ के अध्यक्ष तनवीर आलम ने बस को हरी झंडी दिखाकर...

बिशनपुर, निज संवाददाता। गुरुवार को मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के जनप्रतिनिधियों का एक दल शामिल हुआ। इससे पूर्व बुधवार की संध्या कोचाधामन मुखिया संघ के अध्यक्ष तनवीर आलम ने कोचाधामन से हरी झंडी दिखाकर बस को मधुबनी के लिए रवाना किया। कोचाधामन पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने इस बाबत बताया कि कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतो से वार्ड सदस्य,ग्राम कचहरी सचिव व अन्य जनप्रतिनिधियों का एक दल 24 अप्रैल को राष्टीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।