Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBSF Conducts Civic Action Program at India-Bangladesh Border

भारत -बांग्लादेश सीमा पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

किशनगंज। संवाददाता 132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 22 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
भारत -बांग्लादेश सीमा पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

किशनगंज। संवाददाता 132वीं बटालियन बीएसएफ के द्वारा शुक्रवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन भारत - बांग्लादेश सीमा पर स्थित सीमा चौकी नयाबारी में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज बीएसएफ के डीआईजी ईश औल, बीएसएफ संचार के डीआईजी अरविन्द गील, 132 वीं बटालियन के कमांडेंट धनंजय मिश्रा, 132 वीं बटालियन के सभी उप समादेष्टा और ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्रिय मुख्यालय के डीआईजी ईश औल ने सीमावर्ती गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा के साथ साथ हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य कर रही है और इस कार्य में आप लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। इस मौके पर सीमावर्ती गावों के लोगों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, और बहुउदेश्य शेड का उदघाटन भी किया गया। रक्तदान शिविर में बीएसएफ के जवान व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। वहीं कार्यक्रम में सीमावर्ती गावों के लोगों को खेल सामग्री,दवा, सिंटेक्स और स्टेशनरी सामग्री वितरित किया गया।इस सिविक एक्शन प्रोग्राम मे 2 लाख 75 हजार रुपए की समग्री वितरित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें