Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsAIMIM Appoints Murshid Alam as New Araria District President for Strengthening Party Ahead of 2025 Elections

एआईएमआईएम के अररिया जिलाध्यक्ष बनें मुर्शीद आलम

एआईएमआईएम के अररिया जिलाध्यक्ष बनें आलमएआईएमआईएम के अररिया जिलाध्यक्ष बनें आलमएआईएमआईएम के अररिया जिलाध्यक्ष बनें आलम

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 24 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
एआईएमआईएम के अररिया जिलाध्यक्ष बनें मुर्शीद आलम

किशनगंज । एक प्रतिनिधि एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान द्वारा मुखिया मुर्शीद आलम को अररिया जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। किशनगंज शहर से सटे कजलामनी स्थित एआईएमआईएम प्रदेश कार्यालय में अररिया जिला का संगठन को विस्तार करते हुए मुखिया मुर्शीद आलम को अररिया जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि मुरशिद आलम के नेतृत्व में अररिया जिला में पार्टी संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में अररिया जिले के जोकि हाट विधानसभा के अलावा अन्य विधानसभा में जीत का परचम लहराया जाएगा।उन्होंने कहा एआइएमआइएम पार्टी 2025 विधानसभा चुनाव में सीमांचल सहित बिहार के दर्जनों विधानसभा में प्रत्याशी उतार कर जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बजेपी को रोकने के लिए सभी सेकुलर पार्टी को एक मंच पर होकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए एआईएमआईएम गठबंधन के लिए इरादा रखता है। उन्होंने बताया किबिहार के 25 जिले में एआईएमआईएम पार्टी संगठन को विस्तार किया जा रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन, गुलाम मुक्तदा ,नसीम अख्तर मो.इसहाक अधिवक्ता शम्स आगाज सहित बड़ी संख्या किशनगंज एवं अररिया जिले के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

फोटो 23 फरवरी केगंज 17:नव मनोनीत अररिया जिला अध्यक्ष का सम्मान करते प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें