Hindi NewsBihar NewsKishanganj News10-Year-Old Boy Injured as Mango Tree Falls on House in Kovabadi Village

आम का पेड़ घर पर गिरने से 10 वर्षीय बालक जख्मी

पोठिया । निज संवाददाताआम का पेड़ घर पर से 10 वर्षीय बालकआम का पेड़ घर पर से 10 वर्षीय बालकआम का पेड़ घर पर से 10 वर्षीय बालकआम का पेड़ घर पर से 10 वर्षीय बालक

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 28 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
आम का पेड़ घर पर गिरने से 10 वर्षीय बालक जख्मी

पोठिया, निज संवाददाता। प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत स्थित कोवाबाड़ी गांव में रविवार के सुबह अचानक घर पर आम का पेड़ गिरने से 10 वर्षीय बालक बुरी तरह घायल हो गया है। जबकि इस हादसे में परिवार के कई लोग बाल बाल बच गए। दरअसल रविवार को सुबह तकरीबन सात बजे कोवाबाड़ी गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी,जब अचानक बिना किसी हवा तूफान के कोवाबाड़ी निवासी हियालू बसाक के टीना के घर के ऊपर आम का पेड़ गिर गया। घर के अंदर बच्चे सहित कई लोग सोए हुए थे। घर का आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।किसी प्रकार ग्रामीणों ने सभी को घर से बहार निकाला,लेकिन टीहाकू बोसक का 10 वर्षीय पुत्र राहुल बसाक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गनीमत था कि पेड़ घर के एक हिस्सा में गिरा था, यदि बीचों बीच गिरता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें