Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Deaths in Parbatta Young Man Killed by Uncontrolled Tractor Worker Dies in Mumbai Accident

ट्रैक्टर की चपेट में आने सें युवक की घटनास्थल पर मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने सें युवक की घटनास्थल पर मौतट्रैक्टर की चपेट में आने सें युवक की घटनास्थल पर मौतट्रैक्टर की चपेट में आने सें युवक की घटनास्थल

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 25 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की चपेट में आने सें युवक की घटनास्थल पर मौत

परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के चकप्रयाग गांव में सोमवार की शाम अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक चकप्रयाग गांव निवासी बाबूलाल ठाकुर का 23 वर्षीय पुत्र अमित ठाकुर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम किसी चिमनी सें ईट लोडकर एक ट्रैक्टर हरिणमार गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान चकप्रयाग दुर्गा मंदिर के समीप अमित कुमार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस क़ो दी। सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंचकर शव क़ो अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुटी है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।

बॉक्स:

परबत्ता: संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत, मातम

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

परबत्ता नगर पंचायत के हटिया के पास रविवार की देर शाम एक व्यक्ति की अचेतावस्था में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अचेतावस्था में रहने की सूचना पर परबत्ता पुलिस पहुंचकर उक्त व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डूयटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल.मीडिया का सहारा ले रही लिया। जब सोशल मीडिया पर शव का फोटो वायरल हुआ तो इसकी सूचना परिजन तक पहुंची। बताया जा रहा है कि मडै़या थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी मो. अली हसन का 30 वर्षीय पुत्र मो इकराम था। मौत किन वजह से हुई यह स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है।

बॉक्स:

पसराहा: झंझरा गांव के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

जिले के पसराहा थाना के झंझरा गांव के एक मजदूर की मुंबई के आटा फैक्ट्री में काम करने के दौरान सोमवार को मौत हो गई। घर के कमाऊ सदस्य के आकस्मिक मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान परबत्ता प्रखंड अन्तर्गत झंझरा गांव के विन्देश्वरी शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि वह मंबई शहर में एक कंपनी में काम करता था। कंपनी में आटा की बोरी को हटा रहा था। अचानक बोरियों का छल्ला ा गिरने लगा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। काम कर रहे मजदूर इधर उधर भागने लगे। भागने के दौरान सुशील कुमार दीवार में जा टकराया। जिससे सुशील के सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे एक छह 6 साल का बेटा और एक साल की बेटी है। सुशील की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण होता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कंपनी मालिक को मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दे। हालांकि मृतक का शव मुंबई से एंबुलेंस के झंझरा भेज दिया गया है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फोटो: नाम से

कैप्शन: सुशील कुमार। (फाइल फोटो)

फोटो: 21

कैप्शन: पसराहा: सोमवार को रोते बिलखते मृतक के परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें