Hindi NewsBihar NewsKhagaria Newsprerak and coordinators demonstrate and did jam

प्रेरक व समन्वयकों ने किया जाम

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े जिले के प्रेरक, वरीय प्रेरक व समन्वयकों ने गुरुवार को परमानंदपुर के पास एनएच 31 जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात ठप हो गई। प्रेरक व...

हिन्दुस्तान टीम खगडि़याThu, 31 Jan 2019 11:19 PM
share Share
Follow Us on
प्रेरक व समन्वयकों ने किया जाम

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े जिले के प्रेरक, वरीय प्रेरक व समन्वयकों ने गुरुवार को परमानंदपुर के पास एनएच 31 जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात ठप हो गई। प्रेरक व समन्वयकों ने यह आंदोलन राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला प्रेरक साक्षरता संघ के बैनर तले किया था। जाम की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद प्रेरक व समन्वयक जाम हटाने पर राजी हुए। करीब डेढ़ घंटे के बाद पुन: यातायात बहाल हुआ।

चिल्डे्रन पार्क से निकला विरोध मार्च: इससे पहले आक्रोशित प्रेरक व समन्वयक चित्रगुप्तनगर स्थित चिल्ड्रेन पार्क से विरोध मार्च निकाला। रैली के की शक्ल में यह मार्च परमानंदपुर के पास एनएच 31 पर गई। यहां एनएच को जाम कर दिया गया। इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबारी भी की। जाम कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष लाल मोहर यादव ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरकों व समन्वयकों को लगातार सात साल से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा काम लिया गया। 31 मार्च 2018 से सेवामुक्त कर दिया गया।

लेकिन 22 माह का बकाये मानदेय का अब तक भुगतान नहीं होने से भूखमरी की स्थिति है। इस पर सरकार चुप्पी साधे हुई है। कहा कि पे्ररकों व समन्वयकों का सामंजन किया जाय। अन्यथा आन्दोलन और तेज रहेगा। मौके पर लेखा समन्वयक रंजीत कुमार सिन्हा, उमेश महतो, दिनेश पासवान, श्यामदेव प्रसाद, देवजी प्रसाद, मनोज राय, प्रेरक रामविलास, रमेश चन्द्र कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मुन्नी देवी, विभा कुमारी, अंजनी कुमारी, कैलाश कुमारी, अमृता देवी, किरण देवी, मो. अनवर आलम, विद्यानंद यादव, रंजीत कुमार, रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में साक्षरता कर्मी थे।

जाम से वाहनों की लगी लंबी लाइन: एनएच 31 जाम किए जाने से वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। खगड़िया में डेढ़ घंटे जाम किए जाने से एनएच 31 पर वाहनों का जाम लग गया। वहीं एनएच से सटे अन्य सड़क पर भी आवागमन देखते ही देखते प्रभावित हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें