Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsParbatta Police Seize Large Quantity of Alcohol in Container Operation

परबत्ता पुलिस नें कंटेनर में लोड भारी मात्रा में शराब की बरामद

जोड़ शराब:परबत्ता पुलिस नें कंटेनर में लोड भारी मात्रा में शराब की बरामदपरबत्ता पुलिस नें कंटेनर में लोड भारी मात्रा में शराब की बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 22 Jan 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
परबत्ता पुलिस नें कंटेनर में लोड भारी मात्रा में शराब की बरामद

परबत्ता पुलिस नें कंटेनर में लोड भारी मात्रा में शराब की बरामद जोड़ शराब:

परबत्ता पुलिस नें कंटेनर में लोड भारी मात्रा में शराब की बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर गोगरी एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

कुरकुरे में छिपाकर परबत्ता लायी जा रही थी शराब

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

पुलिस नें छापेमारी कर एक कंटेनर में छुपाकर ले का रहे भारी मात्रा में मंगलवार को शराब बरामद की। फिलहाल एसडीपीओ के नेतृत्व में शराब कि गिनती चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परबत्ता पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुरकुरे की आड़ में कंटेनर में छुपाकर भारी मात्रा में शराब की खेप लायी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर को घेराबंदी कर ली। मौक़े पर तलाशी के दौरान कुरकुरे कि आढ़ में भाड़ी मात्रा में शराब को जब्त कर लिया।इस मौक़े पर पुलिस नें कंटेनर चालक व एक व्यक्ति को पुलिस में हिरासत में लिया ह। चालक राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जाता हैं कि पंजाब के लुधियाना से कंटेनर में छीनकर भारी मात्रा में शराब की खेप परबत्ता लायी जा रही थी। गाड़ी की तलाशी के दौरान कुरकुरे चिप्स एवं बिस्किट के कार्टनों के पीछे बीच में छुपाकर रखा गए था। इधर एसडीपीओ रमेश कुमार नें बताया कि जब्त कंटेनर सें बरामद शराब की पेटी को अनलोड कर मिलान व गिरफ्तार चालक आदि से पूछताछ की जा रही है।

फोटो : 25

कैप्शन: परबत्ता: एसडीपीओ के नेतृव में जब्त कंटेनर से बरामद शराब की पेटी।

ाार उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज

बेलदौर, एक संवाददाता।

बिजली विभाग के जेई भगीरथ झा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चार उपभोक्ताओं को चोरी करने का दोषी पाते हुए बकाया बिजली विपत्र एवं चोरी कर जलाई गई बिजली का जुर्माना राशि संयुक्त रूप से वसूली करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मंगलवार को दिए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार को तेलिहार पंचायत के तेलिहार एवं तिरासी गांव में उनके नेतृत्व में छापामारी कर दोनों गांव से दो दो उपभोक्ताओं को अवैध तरीके से बिजली चोरी कर जलाने का दोषी पाया गया। इधर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें