Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMatric Board Exam Conducted Peacefully in Khagaria 158 Students Present

मैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षा

मैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षामैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षामैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षामैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 25 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षा

मैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षा मैट्रिक की ऐच्छिक विषय की हुई परीक्षा

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

जिले में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा सोमवार को शान्तिपूर्ण रही। जिले के 35 केन्द्रों पर चल रही परीक्षा में ऐच्छिक विषय में दोनों शिफ्ट में कुल 158 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि इन केंद्रों में पहली शिफ्ट में 79 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि एक परीक्षार्थी एब्सेंट हुए। वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा में सभी 79 परीक्षार्थी शामिल हुए। बता दें कि परीक्षा के अंतिम दिन 25 फरवरी को भी ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी।

गंगा घाट अगुवानी सुल्तानगंज के बीच छह घंटे नाव परिचलन ठप, लोग परेशान

प्रधानमंत्री के भागलपुर में कार्यक्रम को लेकर एहतियातन रोका गया परिचालन

दोपहर बाद परिचालन किया गया आमदिनों की तरह सामान्य

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

प्रखंड के गंगा घाट अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच करीब छह घंटे नाव का परिचालन ठप रही। नाव का परिचालन ठप रहने सें यात्रियों के बीच ऊहापौह की स्थिति बनी रही। पीड़ित यात्री प्रशासनिक व्यवस्था पर लगातार कोस रहे थे। उनलोगों का कहना था कि अगर सोमवार क़ो नाव का परिचालन बंद रहता तो इसकी सूचना आमजनों कों पूर्व में दिया जाना था। सैकड़ों यात्री आर्थिक, मानसिक व शारीरिक के शिकार हुए। कई यात्रियों का कहना था कि पूर्व सें आमलोगो में सूचना रहती तो जरूरतमंद लोग दूसरे रूट सें चलकर अपनी जरुरत पूरी करते। प्रशासन द्वारा अचानक नाव का परिचालन बंद करने से लोगों के बीच काफी गुस्सा देखा जा रहा था। बताया जाता है सोमवार को हवाई अड्डा भागलपुर में पीएम कार्यक्रम में कार्यक्रम में भीड़ व सुरक्षा को नियंत्रित करने की दृष्टि से प्रशासन द्वारा सोमवार की सुबह से ही गंगा घाट अगवानी- सुल्तानगंज के बीच नाव का परिचालन को प्रशासन द्वारा ठप कर दिया गया था। करीब डेढ़ बजे नाव का परिचालन शुरू किया गया। करीब छह घंटे परिचालन ठप होने से गंगा घाट अगवानी हुआ सुल्तानगंज दोनों घाटों पर यात्रियों की भीड़ काफी हो गई। नाव का परिचालन शुरू होते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। इधर सीओ मोना गुप्ता ने बताया की भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में भीड़ व सुरक्षा क़ो नियंत्रित करने के उद्देस्य सें कुछ घंटे के लिए नाव का परिचालन ठप किया गया था। दोपहर क़ो स्थिति सामान्य हो गई।

आगामी विधानसभा में महागठबंधन की बनेगी सरकार: राजद

राजद की सदस्यता अभियान को लेकर हुई समीक्षा

राजद कार्यालय में की गई बैठक, ली गई अध्यक्षों से जानकारी

खगड़िया, नगर संवाददाता।

शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की। बैठक के दौरान जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने कहा कि वर्ष 2025-2028 के लिए चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर जिला कमिटी, प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल ने किया। वहीं राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बैठक में पूर्व प्रमुख नरेश कुमार बादल को जिला उपाध्यक्ष और अरविंद कुमार सिंह को जिला कार्यकारिणी का सदस्य की जिम्मेवारी सौंपी। जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने बताया कि कुछ दिन पहले एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्क्ष शशि पासवान का मनोनयन किया गया था। उन्होंने काफी कम समय में ही दस पंचायतों में सदस्यता अभियान को पूरा किया। उन्होंने कहा कि आगामी छह मार्च को प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई है। इसी को लेकर सोमवार को जिले में सदस्यता अभियान की समीक्षा की जा रही है। कहा कि तेजस्वी यादव के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है, क्योंकि महागठबंधन के 17 महीने के सेवाकल में जो काम किये हैं। उससे बिहार की जनता समझ चुकी है कि बिहार में मात्र एक ही नेता है। जो बिहार के सभी वर्गों के लिए काम करते हैं और जो कहते हैं वो करते हैं। वर्ष 2020 के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे। महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री बनते ही नेता प्रतिपक्ष ने मात्र 17 महीने में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, राजद कार्यकारणी सदस्य मीरा सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, राजद नेता रंजीत साह ,जिला महासचिव लड्डू रजक, नारद यादव, जिला सचिव सकलदीप यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,स्वच्छता श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक, कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित बाबू, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम,युवा जिला उपाध्यक्ष शशि पासवान, अनुज कुमार यादव, राजद नेता सुमित कुमार, चन्दन पासवान, आमिर खान, अमित कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फोटो: 13

कैप्शन: सोमवार को शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें