Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria s 12-Member Kabaddi Team Depart for Bihar State Sub-Junior Championship

बिहार राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी के लिए खगड़िया टीम सीवान रवाना

बिहार राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी के लिए खगड़िया टीम सीवान रवानाबिहार राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी के लिए खगड़िया टीम सीवान रवाना

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 26 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
बिहार राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी के लिए खगड़िया टीम सीवान रवाना

खगड़िया। एक प्रतिनिधि बिहार राज्य सब-जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय टीम मंगलवार को सीवान के लिए रवाना हुई। चैंपियनशिप सीवान जिले के जिरादेई में 26 से 28 फरवरी तक होगा। जिसमें खगड़िया जिला कबड्डी संघ द्वारा चयनित 12 सदस्यीय टीम खगड़िया जंक्शन से सीवान के लिए रवाना किया गया। वहीं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खगड़िया जिला कबड्डी संघ सचिव सह जिला पार्षद क्षेत्र संख्या सात के जिप सदस्य प्रियदर्शिनी सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार, राजीव कुमार सिंह,बिट्टू कुमार, मोती कुमार व सीनियर सदस्य संजीत कुमार यादव ने हौसलावर्द्धन किया। जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने कहा कि खगड़िया की बेटी फरकिया की मिट्टी से जुड़ी है। जिसमें जोश व जुनून की कमी नहीं है। अनुशासन और एकता के बल पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिला का नाम बढ़ाएंगे। वही मौके पर आर्किटेक्ट शुभम कुमार ने कहा कि पांच दिनों के आवासीय कैंप लगाकर सभी को कबड्डी का गुर सिखाया गया। जिले के खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन से आगे आने वाले खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और गलत आदतों से बच्चे दूर रहेंगे। वही प्रशिक्षक की भूमिका राजीव कुमार सिंह और बिट्टू ने बखूबी निभाया। टीम मैनेजर चाहत कुमारी, टीम कोच बिट्टू कुमार, खिलाड़ियों में छोटी कुमारी, पुष्पा कुमारी ,नंदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, अन्नू कुमारी, साक्षी कुमारी, राखी कुमारी, शुभांगी कुमारी व साक्षी कुमारी सीवान गई हैं। इस मौके पर गुड्डू कुमार, सौरव कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें