Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria DM Reviews Construction Projects with Officials

गोगरी अनुमंडल में ज्लद होगा कारा भवन का निर्माण: डीएम

गोगरी अनुमंडल में ज्लद होगा कारा भवन का निर्माण: डीएमगोगरी अनुमंडल में ज्लद होगा कारा भवन का निर्माण: डीएमगोगरी अनुमंडल में ज्लद होगा कारा भवन का निर्

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
गोगरी अनुमंडल में ज्लद होगा कारा भवन का निर्माण: डीएम

खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में कारा भवन निर्माण, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन निर्माण समेत विभिन्न बिन्दुओं पर डीएम अमित कुमार पांडेय ने अधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण समेत अन्य सभी प्रकार के कार्यों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। वहीं डीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान सीएम द्वारा किए गए घोषणाओं के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप कार्यों का निष्पादन त्वरित करें। जिससे ससमय संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा सके। कार्य के निष्पादन के प्रति शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक के दौरान एसपी राकेश कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया, एडीएम आरती कुमारी, डीटीओ विकास कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला आपदा प्रभारी, सदर एसडीओ अमित अनुराग, डीसीएलआर स्वाती, भवन प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी आदि अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें