बेहतर ढंग से संचिकाओं का करें संधारण, सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: जेडीए
बेहतर ढंग से संचिकाओं का करें संधारण, सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: जेडीएबेहतर ढंग से संचिकाओं का करें संधारण, सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: जेडीएबेहतर ढंग

बेहतर ढंग से संचिकाओं का करें संधारण, सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: जेडीए बेहतर ढंग से संचिकाओं का करें संधारण, सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त: जेडीए
कृषि कार्यालय का मुंगेर जेडीए ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मियों को दिए निर्देश
खगड़िया, नगर संवाददाता।
अपने-अपने कार्यालय की संचिकाओं का बेहतर ढंग से संधारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। यह बातें मुंगेर जेडीए (संयुक्त कृषि निदेशक) शैलेश कुमार ने कृषि कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान शनिवार को कही। उन्होंने इस दौरान आत्मा के विभिन्न लेखा संचिकाओं का संधारण किया। इस दौरान विभाग द्वारा दी गई राशि व खर्च की गई राशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ उन्होंने कृषि विभाग के अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने डीएओ को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थों के साथ नियमित रूप से योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। जिससे शत प्रतिशत किसानों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने कृषि यांत्रिकरण के तहत अनुदान पर दिए जाने वाले यंत्रों के लक्ष्य समेत अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की। वहीं प्रखंड वार बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक भारत भूषण, सहायक निदेशक यांत्रीकरण सुशील कुमार, एसएओ बिपिन कुमार समेत कृषि विभाग के कर्मी आदि मौजूद थे।
फोटो: 5
कैप्सन: कृषि कार्यालय में संचिका का निरीक्षण करते जेडीए मुंगेर शैलेश कुमार।
ाोस्टऑफिस रोड स्थित नाले की वर्षों बाद हुई सफाई
सभापति अर्चना कुमारी की पहल से मिली मोहल्लेवासी को बड़ी राहत
नाले में गाद जमा होने के कारण जलनिकासी में हो रही थी परेशानी
खगड़िया, नगर संवाददाता।
नगर परिषद क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित नाले का वर्षों बाद सफाई शुरू की गई है। इससे अब बरसात के दिनों में व सामान्य दिनों में जलनिकासी आसानी से होगी। वर्षों बाद नाले की साफ सफाई कराए जाने से मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि नाले के सफाई नहीं होने के कारण अक्सर यहां के लोगों केा जलजमाव व नाले के सड़ांध से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इधर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने शनिवार को बताया कि वार्ड संख्या 19 स्थित पोस्ट ऑफिस रोड में वर्षों से नाले में जमे गाद की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने पहल की और इसकी साफ सफाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। नप सभापति ने कहा कि श्यामलाल ट्रस्ट बोर्ड के निकट बने नाला का निर्माण काल के बाद से साफ सफाई नहीं कराई गई थी। इधर शनिवार को नगर सभापति प्रतिनिधि सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह और ज्योतिष मिश्रा ने स्थल पर पहुंचकर कार्यरत कर्मियों को भी बेहतर तरीके से गाद की साफ सफाई करने एवं सफाई कार्य में तेजी लाने की बात कही।
बोले सभापति:
नगर परिषद क्षेत्र में सभी नाले की बरसात पूर्व साफ सफाई कराई जाएगी। जिससे भारी बारिश होने के बाद भी शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
अर्चना कुमारी, नगर सभापति, नप खगड़िया।
फोटो: 28
कैप्शन: पोस्ट ऑफिस रोड में नाले की सफाई करते मजदूर।
फोटो: नाम से
कैप्शन: अर्चना कुमारी, नगर सभापति।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।