Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsJam Problem in Jamalpur Market Local Businesses Struggling Due to Traffic Congestion

गोगरी जमालपुर बाजार में जाम की समस्या से परेशान है लोग

गोगरी के जमालपुर बाजार में जाम की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय व्यवसायियों को जाम के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहले के निर्देशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। ई-रिक्शा...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 23 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
गोगरी जमालपुर बाजार में जाम की समस्या से परेशान है लोग

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड का मुख्य जमालपुर बाजार जाम की समस्याओं के मकड़जाल में फंसा हुआ है लेकिन बाजार को जाम की समस्याओं से निजात दिलाने में कोई जनप्रतिनिधि या कोई अधिकारी दिलचस्पी नही दिखा रहे है। जाम की समस्याओं से स्थानीय व्यवसायी वर्ग काफी परेशान है। तत्कालीन एसडीओ ने कई बार फुटकर सब्जी बिक्रेताओं के साथ बैठक कर राम जानकारी ठाकुरबाड़ी में सब्जी दुकान एवं ठेला भेंडर को दुकान लगाने का निर्देश दिए थे लेकिन वह निर्देश कागज पर ही सिमटा हुआ रह गया। बहरहाल जमालपुर गांधी चौक से टावर चौक के बीच सड़क पर ही दर्जनों सब्जी एवं फलो की दुकानें सजी रहती है। ठेला पर चलंत दुकान भी मुख्य सड़क के बीच मे ठेला खड़ी कर दुकान चलाते है। जाम की समस्याओं के कारण पैदल चलने में भी लोगो को परेशानी होती है। बताया गया अगर कोई स्थानीय व्यवसायी अपने दुकान के आगे ठेला खड़ी करने एवं सब्जी दुकान लगाने के लिए मना करता है तो व्यवसायी के साथ मारपीट करने को उतारू हो जाता है।

रिक्शा के परिचालन से जमालपुर बाजार में लगता जाम :

नगर परिषद का मुख्य बाजार जमालपुर में ई-रिक्शा का परिचालन बाजार मार्ग से होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगो को पैदल आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि विभिन्न सामानों की खरीददारी करने वाले लोगो को ई-रिक्शा की जाम में फंसने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम की स्थिति में लोगों को घंटो फंसना पड़ रहा है।

बॉक्स:

ई-रिक्शा का परिचालन स्टैंड से होने से जाम से मिलेगी मुक्ति : गोगरी नगर परिषद क्षेत्र में ई-रिक्शा का ठहराव एवं परिचालन स्टैंड से होने से जाम की समस्या दूर हो सकता है, लेकिन ई-रिक्शा चालक अपनी मन मर्जी से ई-रिक्शा का परिचालन मुख्य बाजार मार्ग से करता है जिसके कारण जमालपुर बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें